तेज रफ्तार कार ने बच्चों को मारी टक्कर, चार घायल
उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बादसि खांड गांव के समीप कोटधार बैंड में एक कार ने स्कूल जा रहे चार बच्चों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें एक बच्चे को गंभीर चोट आई है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने घायल चालक को खाई से बाहर निकालकर सभी घायल बच्चों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ उपचार के लिए पहुंचाया. जहां पर एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह एक कार ने स्कूल जा रहे चार बच्चों को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं हादसे में राजेश राणा (10), केशव (13), रवीना (15) और लोकेंद्र (12) घायल हो गए। जिसमें से राजेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल बच्चे भडकोट के निवासी हैं। इसके साथ कार चालक मोहित निवासी बादसि को भी चोटें आई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है।